फतेहपुर : 479 नव नियुक्त शिक्षक आज से संवारेंगे शिक्षा व्यवस्था की बागडोर । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : 479 नव नियुक्त शिक्षक आज से संवारेंगे शिक्षा व्यवस्था की बागडोर ।

फतेहपुर: 479 नव नियुक्त शिक्षक आज से संवारेंगे शिक्षा व्यवस्था की बागडोर ।




31277 सहायक शिक्षक भर्ती में जनपद को 479 शिक्षक - शिक्षिकाएं मिली हैं, काउंसिलिंग , नियुक्ति के बाद शनिवार को स्कूल आवंटन पत्र दिए गए हैं । 

कल रविवार को अवकाश होने के चलते सभी नव नियुक्त शिक्षक - शिक्षिकाएं सोमवार को पहले दिन योगदान देंगे । 

ऐसे में विभाग की कुनबे में बढ़ोत्तरी होगी और पहले दिन सभी नव नियुक्त शिक्षक - शिक्षिकाएं पढ़ाई - लिखाई में योगदान देंगे । 

जनपद में जहाँ 2129 प्रथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, इनमें 497 सहायक अध्यापक नए नियुक्त हुए हैं । 

आज (सोमवार) को पठन - पाठन करवाने में योगदान देकर शिक्षा की गुणवत्ता को संवारेंगे ।