पेंशनरों को राहत भरी खबर , अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से बढ़कर 29 फरवरी 2021 । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

पेंशनरों को राहत भरी खबर , अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से बढ़कर 29 फरवरी 2021 ।

पेंशनरों को राहत भरी खबर, अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से बढ़कर 29 फरवरी 2021 ।


प्राथमिक शैक्षिक खबर


✔️ केंद्रीय पेंशनरों को राहत देकर उनके पी०पी०ओ० नंबर को बैंक पास बुक में दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं । 

✔️ इसके साथ ही जीवित प्रमाण पत्र दाखिल करने की तारीख 31 दिसम्बर से बढ़ाकर 29 फरवरी कर दी गई है , ई०पी०एफ०ओ० के पेंशनरों ने भी इसी तरह की राहत की मांग की है । 

✔️ ऑल इंडिया ई०पी०एस० संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि केंद्र सरकार के पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र की तारीख 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 29 फरवरी 2021 कर दी गई है । 

✔️ वहीं , बैंक पासबुक में पी०पी०ओ० नंबर अंकित किए जाने से बड़ा फायदा हुआ है , उन्होंने मांग की , समस्त पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र दिए जाने की अनिवार्यता समाप्त करना चाहिए ।