नई शिक्षा नीति : स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के तहत महीने में 10 दिन बिना बैग के स्कूल जायेंगे बच्चे, टिफिन का भी झंझट खत्म ।
👩💼 कक्षा - 1 से कक्षा - 12 तक के सभी छात्रों को महीने में 10 दिन बिना बैग के स्कूल में आना होगा ।
👩💼 प्री प्राइमरी के छात्रों के लिए कोई बैग नहीं होगा ।
👩💼 कक्षा - 1 और कक्षा - 2 तक के छात्रों को कक्षा के कार्यों के लिए एक ही नोटबुक रखना होगा ।
👩💼 कक्षा - 3 से कक्षा - 5 तक के छात्रों के लिए दो नोटबुक तय की गई है ।
👩💼 कक्षा - 6 से कक्षा - 8 तक के छात्र व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत कारपेंटर , कृषि , बागवानी आदि की इंटर्नशिप करेंगे ।
👩💼 कक्षा - 1 से कक्षा - 10 तक के लिए स्कूल बैग का वजन छात्र के वजन का 10% से अधिक नहीं होना चाहिए ।
👩💼 कक्षा - 6 से कक्षा - 12 तक के छात्रों को छुट्टियों के दौरान व्यावसायिक कोर्स करवाया जाएगा ।
👩💼 ये प्रावधान नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल बैग पॉलिसी 2020 में सुझाए गए हैं और इन्हें सभी राज्यों के शिक्षा सचिव को भेजा गया है ।
👩💼 केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की उप सचिव सुनीता शर्मा ने यह नीति जारी करते हुए बताया कि देश के सभी स्कूलों में इसे लागू करना अनिवार्य होगा ।
👩💼 नई नीति में अभिभावकों की भी अहम जिम्मेदारी तय की गई है ।
👩💼 बैग का वजन जांचने के लिए हर स्कूल को डिजिटल मशीन लगाना अनिवार्य होगा , स्कूल बैग हल्के और दोनों कंधों पर लटकने वाले होने चाहिए , ताकि बच्चे आसानी से उसे उठा सकें ।
👩💼 स्कूलों को मिड - डे - मील देना होगा , ताकि उन्हें लंच न लाना पड़े बच्चों को पानी की बोतल भी लाने की जरूरत नहीं है , स्कूलों को ही स्वच्छ पानी की व्यवस्था करनी होगी ।
👩💼 टाइम टेबल के आधार पर बच्चों को बैग के बगैर आने का दिन और समय तय करना होगा
👩💼 दिव्यांग छात्रों के लिए स्कूल में ही किताब बैंक रखना होगा , ताकि उन्हें घर से किताब लाने की जरूरत न पड़े।