छुट्टी / रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर मानव सम्पदा पोर्टल पर नया बदलाव, आइये देखें और समझें । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

छुट्टी / रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर मानव सम्पदा पोर्टल पर नया बदलाव, आइये देखें और समझें ।

छुट्टी / रिपोर्टिंग ऑफिसर को लेकर मानव सम्पदा पोर्टल पर नया बदलाव, आइये देखें और समझें ।





प्रोसेस समझें :-

इससे पहले LEAVE MODULE पर क्लिक करने पर 7 ऑप्शन आता था,
®️ APPLY LEAVE
®️ VIEW BALANCE
®️ VIEW APPLICATION STATUS
®️ CANCEL LEAVE
®️ LEAVE EARLY JOINING 
®️ SEND JOINING REQUEST
®️ CALENDER

लेकिन अब मानव सम्पदा पोर्टल में बदलाव कर दिया गया है ।

अब leave MODULE पर क्लिक करने पर दो विकल्प आ रहा है 👉

🐞  MY LEAVE
🐞  OTHER LEAVE

🐞 MY LEAVE 👉 पर क्लिक करने पर उपर्युक्त 7 ऑप्शन आएंगे , जब आपको छुट्टी लेनी हो, सेंड ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट भेजनी हो तब MY LEAVE पर क्लिक करेगे।

🐞 OTHER LEAVE 👉

इस कॉलम में उस समय आपको क्लिक करना होगा, जब आपको किसी अध्यापक द्वारा रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया गया हो, और आपके द्वारा छुट्टी को अप्रूव करना होगा तब।

OTHER LEAVE 👉 का ऑप्शन इसलिए दिया गया है कि आकस्मिक अवकाश को अप्रूव करने के लिए विद्यालय के हेडमास्टर/इंचार्ज हेडमास्टर को ही अब रीपोर्टिंग ऑफिसर बनाया जाना है ।

4 दिन तक का आकस्मिक अवकाश HM/IHM ही संस्तुत करेंगे, इससे अधिक का CL या अन्य अवकाश प्रार्थना पत्र BEO को अग्रेषित करेंगें । 

हालांकि कहीं-कहीं प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक की जगह BEO को ही REPORTING OFFICER बनाया गया है, जो शासनादेश के क्रम में गलत है।

शासनादेश संख्या 👉
बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 आदेश संख्या 785/88-5-2019 दिनाँक 2 दिसम्बर 2019

🐞 OTHER LEAVE पर क्लिक करने पर 3 ऑप्शन आएगा--
 
👉VIEW PENDING REQUEST
 👉DISPOSED LEAVE
 👉VIEW JOINING REQUEST

🐞 VIEW PENDING REQUEST 👉 इस कॉलम में क्लिक तब करेगे जब किसी ने आपको REPORTING OFFICER बनाया है और छुट्टी को अप्रूव करना हो ।

🐞 DISPOSED LEAVE 👉 इसका मतलब रीपोर्टिंग ऑफिसर के तौर पर आपके द्वारा जो छुट्टी अप्रूव की गई है वो आपके wall पर शो करेगा,

VIEW JOINING REQUEST - इस कॉलम में, छुट्टी अप्रूव करने के बाद जब विद्यालय जॉइनिंग करने की JOINING REQUEST भेजा जाएगा तो आपके wall पर शो करेगा-दाहिने तरफ ACTION - कॉलम में जायेगे तो VIEW पर क्लिक करेगे तो नेक्स्ट पेज आएगा और COMMENT कॉलम में अपनी टिप्पड़ी लिखनी होगी, कोई टिप्पणी न होने की दशा में डॉट (.) का निशान भी दे सकते हैं।

फिर APPROVE पर क्लिक करना होगा इससे JOINING APPROVED हो जाएगी।