1 दिसम्बर को होने वाले खण्ड स्नातक चुनाव में मतदाता सूची में स्थान रखने वाले वोटरों का विशेष आकस्मिक अवकाश ।
🌴 मतदाताओं को वोट डालने के लिए अवकाश घोषित इलाहाबाद - झांसी खंड स्नातक चुनाव के वोट 1 दिसंबर 2020 को पड़ने हैं ।
🌴 इस चुनाव में मतदाता सूची में स्थान रखने वाले सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए अवकाश अनुमन्य किया गया है ।
🌴 संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना ने इस आशय का निर्देश पत्र जारी कर सभी जनपदों को भेजा है ।
🌴 जिसमें कहा गया है कि 1 दिसंबर 2020 को विशेष आकस्मिक अवकाश ( C.L ) अनुमन्य किया गया है ।
🌴 मतदाता सूची में स्थान रखने वाले स्नातक शिक्षक व कर्मचारी मताधिकार के उपयोग के लिए जा सकेंगे ।
🌴 आप सभी को बता दिया जाय कि स्नातक चुनाव के लिए जनपद में 15000 मतदाता है, जिसमें से अधिकांश मतदाता स्कूलों के शिक्षक व दफ्तरों में सेवारत कर्मचारी हैं ।
🌴 इस चुनाव की वोटिंग जनपद में ही होगी , इसके लिए अलग - अलग केंद्र बनाए गए हैं , मतगणना 3 दिसंबर 2020 को झॉंसी में होगी ।
🌴 चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान को लेकर नशे का बाजार भी बंद कर दिया गया है ।
🌴 मतदान दिवस से 2 दिन पूर्व अर्थात 29 नवंबर से नशे का बाजार पूर्णतया बंद हो जाएगा ।
🌴 मतदान समाप्ति के बाद यह पहले की भांति खुलेगा , इस बंदी का कोई शुल्क लाइसेंसी को नहीं दिया जाएगा।