शासन की ओर से कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय छात्राओं को रजाई ,गद्दा ,तकिया , चादर की सौगात।
सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना लखनऊ की ओर से ठण्ड से बचाव के लिए जिले के 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को इस वर्ष नई रजाई , गद्दा , चादर वतकिया प्रदान की जाएगी ।
इसके लिए परियोजना की ओर से प्रति विद्यालय 75 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है । बीएसए की ओर से डीएम की स्वीकृति के लिए पत्रावली भेजी गई है ।
अनुमोदन मिलने के बाद गांधी आश्रम से रजाई , गद्दा , चादर व तकिया की खरीद की जाएगी , वर्तमान समय में जिले में 14 ब्लॉक हैं सर्वशिक्षा अभियान राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की ओर से जिले के 12 ब्लॉकों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं ।
करौंदीकला और मोतिगरपुर में केजीबीवि का संचालन नहीं हो रहा है , इन 12 ब्लॉकों में से दूबेपुर व जयसिंहपुर में पिछले वर्ष रजाई , चादर , गद्दा व तकिया की खरीद की गई थी , हर तीसरे साल विद्यालयों में यह सामान बदला जाता है ।
10 ब्लॉकों कूरेभार , धनपतगंज , बल्दीराय , दोस्तपुर अखण्डनगर , कादीपुर , लम्भुआ , प्रतापपुर कमैचा , भदैयां , कुड़वार में रजाई , चादर , ताकिया व गद्दा की खरीद |
कातीनसाल पूरा हो गया है इस वर्ष प्रति विद्यालय 75 हजार रुपए आवंटित किया जाएगा 750 रुपए प्रति छात्राकी दर से खर्च किया जाएगा
बीएसए की ओर से जिलाधिकारी रवीश गुप्त के पास रजाई खरीद की धनराशि की स्वीकृति के लिए पत्रावली भेजी गई है, डीएम के अनुमोदन के बाद पता चलेगा कि रजाई , गद्दा , चादर व तकिया की खरीद का माध्यम कोटेशन , टेण्डरया फिर जैम पोर्टल होगा बीएसए दीवान सिंह यादव की ओर से शीघ्र ही रजाई आदि ।
केजीबीवी के छात्राओं को उपलब्ध कराने की तैयारी है, इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन का अभी इंतजार किया जा रहा है ।