मिशन प्रेरणा ई - पाठशाला के सुचारु क्रियान्वयन हेतु सभी ए ० आर ० पी ० / सभी प्रधानाध्यापकों का फीडबैक २8 नवंबर तक! अनिवार्यत: फार्म फिलप करें ।
ए ० आर ० पी ० पी ० के लिए निर्देश ०
🚩 अपने विकास खण्ड के हर प्र ० अ ० के साथ इस फॉर्म का नंबर साझा करें।
के लिस्ट शेयरिंग के लिए प्रत्येक ब्लॉक के ग्रुप में करें।
🚩 सूची भेजने के बाद, ब्लॉक के जिस किसी भी स्कूल से आप जुड़े हैं, या फिर प्र ० अ ० से परिचित हैं, तो उन्हें सूची के माध्यम से फ़ॉर्म भरने को कहें।
प्र ० एक ० के लिए निर्देश ०
🚩 फ़ॉर्म के दो भाग है, और उनमे अलग - अलग प्रश्न हैं, आपको सभी का उत्तर देना है।
🚩 फ़ॉर्म में पूछे गए प्रश्न को ठीक से पढ़ ले और फिर उसका उत्तर दें।
🚩 फॉर्म भरते समय आप अपने स्कूल के अध्यापकों की भी सहायता ले सकते हैं।
🚩 फ़ॉर्म भरते हुए अगर कोई शिक्षक को परेशानी का अनुभव हो तो आप ए ० आर ० पी ० को फ़ोन करें।