सूबे की योगी सरकार ने आंगनबाड़ी लाभार्थियों को दिया घी, दूध, दही का तोहफा, नौनिहाल होगें बलवान ।
सरकार इस दिवाली पर सूबे के आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़े लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है ।
सरकार की ओर से आंगनबाड़ी से जुड़ी गर्भवती महिलाओं , शिशुओं व बालिकाओं को दूध पाउडर , दही व घी भी दिया जाएगा ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाएं पुष्टाहार के यह पैकेट पैक करके आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचाने का काम करेंगी ।
जहां से कार्यकत्रियां उन पैकेटों को लाभार्थियों तक पहुंचाएंगी, इससे प्रदेश भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों से जुड़ी 1.64 करोड़लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा ।
सोमवार से राष्ट्रीय आजिविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कोटेदार के यहां से राशन लेकर उसको पैक करेंगी ।
वह चावल , दाल व गेहूं के साथ दूध पाउडर , दही , घी के अलग पैकेट बनाएंगी, इन पैकेटों को वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ले जाकर सौपेंगी।जहां से कार्यकत्रियां उन पैकेटों को लाभार्थियों तक पहुंचाएंगी ।
आज से पोषाहार के रूप में सूखा राशन व दूध - घी बांटे जाने की शुरुआत हो रही है ।
सूखा दूध व घी केवल हापुड़ व बापगत में बांटा जाएगा, लेकिन कई जिलों में अधिकारियों ने इसमें आने वाली दिक्कतों से शासन को जानकारी दी है ।
मुख्य समस्या दाल को लेकर है, सरकार ने 60 रुपए किलो दाल खरीदने के निर्देश दिए हैं जबकि इतने कम दाम में कोई भी दाल नहीं मिल रही है ।