31277 पदों के सापेक्ष 28230 अभ्यर्थियों को ही मिले नियुक्ति पत्र,बाकी कहाँ गायब ?
राज्य के स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने 16 से 30 नवंबर के बीच परिषदीय विद्यालयों में नियुक्ति पाने के बाद विद्यालय आवंटन पत्र पाने वाले 28,230 शिक्षकों के प्रशिक्षण की घोषणा की है ।
यह ओरियंटल प्रशिक्षण होगा, जिसमें मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, कायाकल्प आदि योजनाओं को बताया जाएगा ।
विद्यालय आवंटन पत्र पाने वाले शिक्षकों की संख्या जारी होने के बाद अब तय हो गया है कि प्रदेश में 31,277 सहायक अध्यापक के पदों के सापेक्ष मात्र 28,230 ही नियुक्ति पा सके हैं ।
इस प्रकार सरकार की ओर से घोषित 31,277 पदों में से 3047 पद खाली रह गए ।
राज्य सरकार की ओर से 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षामित्रों के 37,723 पदों को छोड़कर 31,277 पदों को भरने की घोषणा की गई थी।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इन पदों के लिए जिला आवंटन की सूची जारी करने के बाद काउंसलिंग के जरिए 30,285 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया ।
नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों और आवेदन पत्र के मिलान में अलग - अलग जानकारी मिलने पर नियुक्ति रद्द किए जाने के बाद अंतिम रूप से 28230 अभ्यर्थी ही विद्यालय आवंटन के बाद नौकरी पा सके ।