फतेहपुर : दूसरी खेप की भर्ती प्रक्रिया में मिल सकते हैं 12 नये सहायक शिक्षक । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : दूसरी खेप की भर्ती प्रक्रिया में मिल सकते हैं 12 नये सहायक शिक्षक ।

फतेहपुर : दूसरी खेप की भर्ती प्रक्रिया में मिल सकते हैं 12 नये सहायक शिक्षक ।




🏴 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में जनपद में जहाँ 518 पद थे , उसी को देखते हुए जनपद के परिषदीय विद्यालयों को 12 सहायक अध्यापक और मिल सकते हैं ।

🏴 जहाँ पहली खेप की भर्ती प्रक्रिया में 506 अभ्यर्थियों की सूची काउसिलिंग के लिए मिली थी जिसके सापेक्ष विभाग ने 471 सहायक शिक्षकों का चयन किया ।

🏴 प्रदेश स्तर पर 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में पहली किस्त में 31277 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । 

🏴 अब दूसरी किस्त की भर्ती शुरू हो रही है , इसमें तत्कालीन रिक्तियों के तहत 12 अभ्यर्थियों की सूची फिर मिल सकती है । 

🏴 अगर सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होते हैं , तो परिषदीय स्कूलों को 12 नए सहायक अध्यापक मिल जाएंगे । 

🏴 बी०एस०ए० शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अभी तक दूसरी किस्त के शिक्षक भर्ती से संबंधित कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं । 

🏴 पिछली भर्ती प्रक्रिया में रिक्तियों के सापेक्ष 12 अभ्यर्थी कम मिले थे , यह शिक्षक शायद इस बार मिल सकते है।