इस सप्ताह विभिन्न विभागों में नवीनतम रोजगार खबर के लिए देखें प्राथमिक शैक्षिक खबर । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

इस सप्ताह विभिन्न विभागों में नवीनतम रोजगार खबर के लिए देखें प्राथमिक शैक्षिक खबर ।

इस सप्ताह विभिन्न विभागों में नवीनतम रोजगार खबर के लिए देखें प्राथमिक शैक्षिक खबर ।


 - : योग्य उम्मीदवार करें आवेदन : - 
 
 - : भारतीय सेना - आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस स्थलः हिसार ( हरियाणा ) l

◆ रैली की तिथि व स्थान : 02 से 12 दिसंबर , राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी ( हरियाणा ) - 
◆ आयु सीमा : 17 - 23 वर्ष ( 01 अक्टूबर , 1997 से 01 अप्रैल , 2003 के बीच जन्म )
◆ वेबसाइट -
 https : //joinindianarmy.nicin 
◆ शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास 8 वीं / 10 वीं उत्तीर्ण ( प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत ) के साथ अन्य पात्रताएं होनी चाहिए ।
◆ रैली में शामिल जिले : हिसार , जींद , फतेहाबाद व सिरसा जिले के उम्मीदवारों के लिए ( सोल्जर ट्रेड्समैन पद ) । 
◆ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 16 नवंबर , 2020
-----------------------------------------------

 - : जूनियर इंजीनियर एजामिनेशन- 2020 कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) -

◆ पद का विवरण : जूनियर इंजीनियर ( सिविल , इलेक्ट्रिकल , मैकेनिकल इत्यादि ) ।
◆ आयु सीमा : अधिकतम 30/32 वर्ष ( 01 जनवरी , 2021 ) ।
◆ आवेदन शुल्क : 100 रुपये एवं निःशुल्क ( वर्गानुसार ) । 
◆ आवेदक : महिला व पुरुष । 
◆ वेबसाइट : https : //ssc.nic.in  ◆ पात्रताएं : निर्धारित विषय से डिग्री / डिप्लोमा व अन्य पात्रताएं ।  ◆ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अक्तूबर , 2020  
◆ कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( पेपर -1 ) : 22 से 25 मार्च , 2021 
◆ नोट : बीआरओ में केवल पुरुष अभ्यर्थी का चयन होगा । 
-----------------------------------------------

- : हाईकोर्ट में ऑनलाइन आवेदन हुए प्रारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय , जोधपुर । 

◆ पदों का विवरण : कनिष्ठ न्यायिक सहायक , कनिष्ठ सहायक एवं क्लर्क  ग्रेड -2 ।
◆ पात्रताएं : स्नातक के साथ कंप्यूटर की सामान्य जानकारी एवं अन्य पात्रताएं ।
◆ आयु सीमा : 18 सै 40 वर्ष ( 01 जनवरी , 2020 के अनुसार ) 
 शुल्क 500 रुपये एवं 350 रुपये ( वर्गानुसार ) ।
◆ चयन : लिखित परीक्षा , क्रम के आधार पर । कंप्यूटर परीक्षा में प्राप्त अंक , निर्धारित वरीयता क्रम के आधार पर ।
◆ अंतिम तिथि : 01 नवंबर , 2020  ◆ कुल पद - 1760
◆ वेबसाइट -  https : // hcraj nicin
---------------------------------------------

- : सीनियर मेडिकल ऑफिसर सहित कई पद रिक्त : -  
कहां : ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) : - 

◆ पदों का विवरण : सीनियर मेडिकल ऑफिसर , सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर , फिजियोथिरेपिस्ट इत्यादि ।
◆  पदों की संख्या : 54  
◆ आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु पदानुसार अधिकतम 32 / 37 / 39 / 40 / 42 वर्ष ( 30 अक्तूबर , 2020 के अनुसार ) होनी चाहिए ।
 ◆ पात्रताएं : एमबीबीएस , निर्धारित विषय व अंकों से स्नातक / डिप्लोमा कार्य क्षेत्र का आवश्यक अनुभव इत्यादि के साथ अन्य निर्धारित पात्रताएं उम्मीदवार के पास होनी चाहिए ।
◆ आवेद शुल्क : 500 रुपये व निःशुल्क ( वर्गानुसार ) एवं प्रक्रिया शुल्क अगल से देय है । 
◆ आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अक्तूबर , 2020 ( ऑनलाइन )
◆ वेबसाइट : www.oil-india.com