फतेहपुर : 449 शिक्षक - शिक्षिकाओं में 134 महिला और 315 पुरूषों ने किया कार्य भार ग्रहण । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : 449 शिक्षक - शिक्षिकाओं में 134 महिला और 315 पुरूषों ने किया कार्य भार ग्रहण ।

फतेहपुर : 449 शिक्षक - शिक्षिकाओं में 134 महिला और 315 पुरूषों ने किया कार्य भार ग्रहण ।




बेसिक शिक्षा विभाग में चयन के बाद जिले में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करके 449 शिक्षक शिक्षिकाओं ने नौकरी ज्वाइन की । 

ज्वाइनिंग की औपचारिकता पूरी करने के लिए नगर संसाधन केंद्र और महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक स्कूल दो जगहों में टेबल वार व्यवस्था की गई थी । 

प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 479 शिक्षक - शिक्षिकाओं ने काउंसिलिंग कराई है । 

शासन के निर्देश के पालन करने के लिए खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश सचान को देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है । 

शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए क्रमवार टेबलों में एक खंड शिक्षाधिकारी और जिला समन्वयक तथा लिपिकों तथा कंप्यूटर आपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई थी 

14 और 15 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज में हुई काउंसिलिंग के बाद आए शिक्षक - शिक्षिकाओं को जिले के सीएमओ से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाकर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए थे । 

ज्वाइनिंग में मुक्तेश गुप्ता , विश्वनाथ पाठक , पुष्पराज सिंह , नाहिद इकबाल आदि प्रमुख रहे।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ज्वाइन करने 449 अध्यापकों में 134 महिला और 315 पुरुष शामिल रहे हैं ।