फतेहपुर : 508 चयनितों में 363 शिक्षकों के सापेक्ष 340 शिक्षकों की नौकरी पक्की ।
69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की दो दिनी काउंसिलिंग प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई, इस प्रक्रिया में 29 शिक्षक - शिक्षिकाएं गैरहाजिर रहे हैं ।
राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित काउंसिलिंग प्रभारी राकेश सचान की देखरेख में हुई ।
छह पटल बनाकर शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए बारी बारी से चयनितों को टेबल पर बुलाया गया ।
508 चयनितों में 363 शिक्षकों के सापेक्ष 340 उपस्थित हुए 23 शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं ।
इसी तरह 145 शिक्षिकाओं में 139 ने काउंसिलिंग कराई और 6 चयनित शिक्षिकाएं अनुपस्थित रही हैं ।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई है ।
कुल 479 चयनितों ने काउंसिलिंग में भाग लिया है, बीते दिन छूटे 17 शिक्षकों ने भी अपनी काउंसिलिंग कराई है ।
बीईओ मुख्यालय राकेश सचान ने कहा कि नियुक्ति आदेश पाने के लिए चयनित शिक्षक अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ लाएं ।
वहीं चयन सूची से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों ने 69000 पदों के सापेक्ष
31661 पदों पर नियुक्ति करने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, आरोप है कि कम मेरिट वाले न अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में ने बुलाया गया है।
जबकि उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी काउंसिलिंग से वंचित किए गए हैं
कोर्ट ने इस मामले में बेसिक शिक्षा परिषद व राज्य सरकार से जानकारी न मांगी है, अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी ।