सरकारी पुरुष कर्मचारी, विधुर कर्मचारी, तलाकशुदा कर्मचारी भी ' चाइल्ड केयर लीव '(C.C.L.) के हकदार । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सरकारी पुरुष कर्मचारी, विधुर कर्मचारी, तलाकशुदा कर्मचारी भी ' चाइल्ड केयर लीव '(C.C.L.) के हकदार ।

सरकारी पुरुष कर्मचारी, विधुर कर्मचारी, तलाकशुदा कर्मचारी भी ' चाइल्ड केयर लीव '(C.C.L.) के हकदार ।




👉🏽 केंद्र सरकार ने पुरुष कर्मचारियों को भी ' चाइल्ड केयर लीव ( सी०सी०एल०) का हकदार बनाया है, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ( डी०ओ०पी०टी० ) द्वारा सुझाये गये प्रमुख सुधारों की कड़ी में यह निर्णय लिया गया है । 

👉🏽 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सी०सी०एल० का प्रावधान केवल उन पुरुष कर्मचारियों के लिए है जो माता - पिता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं, इसमें वे कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जो विधुर या तलाकशुदा हैं । 

👉🏽 कहा कि यह आदेश कुछ समय पहले की जारी हो चुका है , लेकिन इसकी जानकारी अभी तक लोगों तक ठीक से नहीं पहुंच पाई है, इसके अलावा , लीव ट्रैवल कसेशन ( एल०टी०सी० ) का भी कर्मचारी लाभ उठा सकते हैं , भले ही वह चाइल्ड केयर लीव पर हों । 

👉🏽 छुट्टी लेने वाले पुरुष कर्मचारी को पहले 365 दिन 100 फीसद वेतन दिया जाएगा और अगले 365 दिन 80 फीसद वेतन मिलेगा ।