एलटी ग्रेड के सभी साथियों के अथक प्रयासों से सामाजिक विज्ञान रिजल्ट समापन की ओर । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

एलटी ग्रेड के सभी साथियों के अथक प्रयासों से सामाजिक विज्ञान रिजल्ट समापन की ओर ।

एलटी ग्रेड के सभी साथियों के अथक  प्रयासों से सामाजिक विज्ञान रिजल्ट समापन की ओर ।


साथियों जिस प्रकार से आज संघर्ष का आखरी विराम है जिस दिन का हम इंतजार था आज वह दिन पूरा होने जा रहा है साथियों इसमें हर एक प्रतियोगी छात्र का एवं छात्र बहनों का इस संघर्ष में भरपूर सहयोग रहा है।


आप सभी के सहयोग से आज सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट आने वाला है और जो लड़ाई हमने 2014 में छिड़ी थी आज वह लड़ाई 15 विषयों की पूर्ण होने जा रही है ।


फिर भी साथियो आप सभी की मेहनत रंग लाइ है आप सभी लोगो ने   अपने रिजल्ट के लिए हर तरह से अपना अपना योगदान दिया है यह किसी एक ब्यकि के  योगदान से नही बल्कि सभी साथियों का योगदान रहा है चाहे रोड की लड़ाई हो या अन्य लडाई हो ।

सभी साथियो ने अपने अपने तरीके से रिजल्ट का प्रयास किया है और आज सफलता पाने जा रहे हैं सभी साथियो को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं 
आगे अगर कोई लड़ाई की जरूरत पड़ी तो इसी तरह सभी लोग मिल कर लडाई लड़ेगे ।