69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 अभ्यर्थियों की सूची जारी, डाउनलोड करें। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 अभ्यर्थियों की सूची जारी, डाउनलोड करें।

69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31661 अभ्यर्थियों की सूची जारी, डाउनलोड करें।

         https://rb.gy/bncmkb


      प्रेस नोट 
👉 माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 11198/2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम उ 0 प्र 0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21.05.2020 एवं विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या -6687 / 2020 सूबेदार सिंह व अन्य बनाम उ 0 प्र 0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 09.06.2020 के अनुपालन में शासनादेश संख्या -1125 / 68-5- 2020 दिनांक 24 सितम्बर , 2020 एवं शासनादेश संख्या -1191 ( 1 ) / 68-5-2020 दिनांक 06.10.2020 के अनुपालन में 31277 पदों पर चयन की कार्यवाही की गयी है । 

👉 प्रथम चरण में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित जनपद व आरक्षण को यथावत रखते हुए कुल 69000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31277 पदों पर चयन / नियुक्तियां की जा रही है । 

👉  बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा दिनांक 12.10.2020 को 31277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड की गयी है । 

👉 31277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में 15933 अनारक्षित श्रेणी के 8513 अन्य पिछड़ा वर्ग के , 6615 अनुसूचित जाति के एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी है । 

👉 जनपद में काउन्सिलिंग का आयोजन दिनांक 14.10.2020 एवं 15.10.2020 तथा नियुक्ति पत्र दिनांक 16.10.2020 को निर्गत किया जायेगा ।

👉 चयन / नियुक्ति माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले अन्तिम आदेश के अधीन होगा । माननीय निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरान्त चयन / नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है ।