फतेहपुर : 69 हजार चयनित प्रतीक्षारत सहायक अध्यापकों ने जल्द दी जाय नियुक्ति की लगाई गुहार ।
⚫ बेसिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती से वंचित रहे चयनित सहायक अध्यापकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया ।
⚫ प्रदर्शन कर रहे प्रतीक्षारत सहायक अध्यापकों ने कहाकि नौकरी न मिलने से वह मानसिक अशांति से गुजर रहे हैं, हर अर्हता को पूरा करने के बाद सरकार नौकरी नहीं दे रही है, सरकार ने 31,661 शिक्षकों नौकरी देकर बेरोजगारी का दाग छुटा दिया है ।
⚫ उनकी मांग है कि प्रतीक्षारत 37,339 शिक्षकों को नौकरी दी जाए , सरकार सुप्रीमकोर्ट पैरवी करके आर्डर रिलीज करवाए , कलेक्ट्रेट के गांधी पार्क में जुटे इन प्रतीक्षारत शिक्षकों द्वारा जुलूस निकालकर शहर भ्रमण किए जाने की जानकारी आई तो प्रशासन अलर्ट हो गया ।
⚫ पुलिस बल ने इन शिक्षकों को कदम नहीं बढ़ाने दिया , कोरोना गाइड लाइन का हवाला देकर उन्हें जुलूस निकालने के लिए मना किया, जिस पर हंगामा काटा गया ।
⚫ मौके की नजाकत भांप कर ज्ञापन लेने के लिए एडीएम विजयशंकर तिवारी तो फिर सदर एस०डी०एम० प्रमोद झा मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित चयनित शिक्षकों ने डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए ।
⚫ बाद में प्रशासन ने पांच शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को लेकर डीएम , संजीव सिंह से मुलाकात कराई एक और ज्ञापन दिया गया, इस मौके पर पुष्पराज पासवान , मनीष शुक्ला , सपना पाण्डेय आदि प्रमुख रहे ।