अनलॉक - 4 की गाइडलाइन के खिलाफ पिछले दो माह से जबरन बेसिक शिक्षकों को बुलाया जा रहा स्कूल ! आखिर क्यों न हो शिक्षकों में रोष ? - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

अनलॉक - 4 की गाइडलाइन के खिलाफ पिछले दो माह से जबरन बेसिक शिक्षकों को बुलाया जा रहा स्कूल ! आखिर क्यों न हो शिक्षकों में रोष ?

अनलॉक - 4 की गाइडलाइन के खिलाफ पिछले दो माह से जबरन बेसिक शिक्षकों को बुलाया जा रहा स्कूल ! आखिर क्यों न हो शिक्षकों में रोष ?


🌏 शिक्षकों को स्कूल बुलाने के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन कहती कुछ और है, हो कुछ और रहा है ।

🌏 गाइडलाइन के मुताबिक 21 सितंबर के बाद 50 फीसदी शिक्षकों व कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को जुलाई के पहले सप्ताह से ही स्कूल बुलाया जा रहा है । 

🌏 शिक्षकों ने पूछा है कि क्या बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में अफसर बिना मुख्य सचिव की जानकारी के स्कूलों में शिक्षकों को बुला रहे थे, इसे लेकर शिक्षकों में काफी रोष है । 

🌏 विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आदेश में साफ है कि 21 सितंबर के बाद 50 फीसदी शिक्षक एवं स्टाफ को बुलाया जा सकता है जबकि शिक्षक पूरे कोरोना काल में विद्यालय आते जाते रहे हैं जबकि जुलाई से लगातार स्कूल जा रहे हैं । 

🌏 पिछले दो महीनों में कई तरह के काम जैसे एमडीएम का प्राधिकार पत्र बांटना,एमडीएम राशन बांटना, कनवर्जन अभिभावकों के खातों में ट्रान्सफर कराना, विद्यालयों में रंग-रोगन कराना आदि कार्य रहे हैं, हजारों की संख्या में शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने और मृत्यु होने के बाद भी शिक्षकों को बेवजह  विद्यालय बुलाया जा रहा है । 

 🌏 यहाँ तक की खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण भी सघनता के साथ कराया जा रहा है, पकड़े जाने पर पीछे वाली खिड़की से खेला भी हो रहा है ।