फतेहपुर : पुलिस आरक्षी भर्ती 2018 के लिए 132 आवेदकों में 120 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : पुलिस आरक्षी भर्ती 2018 के लिए 132 आवेदकों में 120 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता ।

 फतेहपुर : पुलिस आरक्षी भर्ती 2018 के लिए 132 आवेदकों में 120 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता 


जनपद में हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती 2018 में सफल होकर अंतिम जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के सामने पेश हुए 132 अभ्यर्थियों में 11 असफल हो गए हैं । 

मेडिकल बोर्ड ने उन्हें मंडलीय अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर किया है , इन अभ्यर्थियों में आंख , नाक , कान , गला , हड्डी जैसे रोग हैं । 

अस्थाई रूप से अनफिट किए गए अभ्यर्थियों को एक मौका मंडलीय अस्पताल में मिलेगा अगर वहां से भी अनफिट होते हैं तो उन्हें स्थाई अनफिट कर दिया जाएगा और फिर उन्हें पुलिस में भर्ती होने का मौका नहीं मिलेगा । 

2018 पुलिस भर्ती प्रक्रिया दो साल से चल रही है , सभी तरह की परीक्षाओं व दक्षताओं को पूर्ण करके 5 जो अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं , उनका प्रदेश के अलग - अलग जिलों में मेडिकल चल रहा है । 

शासन की तरफ से 132 अभ्यर्थी आवंटित हुए थे , इसमें 117 पुरूष व 17 महिलाएं थी , मेडिकल बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ . संजय कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के सामने पेश हुई सभी महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं , जबकि पुरुषों में 11 अभ्यर्थी अनफिट और एक अभ्यर्थी की जांच कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं हुई ।