प्रयागराज : टीम प्रतियोगी मोर्चा ने बनारस में की फाइनल चार्जशीट दाखिल : विक्की खान । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

प्रयागराज : टीम प्रतियोगी मोर्चा ने बनारस में की फाइनल चार्जशीट दाखिल : विक्की खान ।

प्रयागराज : टीम प्रतियोगी मोर्चा ने बनारस में की फाइनल चार्जशीट दाखिल : विक्की खान ।




✌️ एल० टी० , जी०आई०सी० के समस्त प्रतियोगी छात्र भाई एवं बहनों को अवगत कराना चाहूंगा कि हमारी टीम के अथक प्रयास से अंततः सेशन कोर्ट नंबर 3 वाराणसी में चार्ज शीट  फाइनल रूप से दाखिल कर दी गई है।

✌️ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष महोदय की यह भी मांग पूरी कर दी गई है अब प्रतियोगी मोर्चा की टीम चार्ज शीट  की सर्टिफाइड कॉपी बहुत जल्द प्राप्त कर लेगी ।

✌️ इसके बाद चार्ज शीट  की सर्टिफाइड कॉपी के साथ एक ज्ञापन आदरणीय अध्यक्ष महोदय लोक सेवा आयोग को प्रस्तुत किया जाएगा और उनको कहा जाएगा की हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट को लेकर आयोग द्वारा पी० के० सिंह समिति जो बनाई गई है उसके समक्ष चार्ज शीट  का अवलोकन करके हिंदी और............ सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट पर अति शीघ्र निर्णय लिया जाए ।

✌️ खासतौर पर प्रतियोगी मोर्चा द्वारा यह समय 72 घंटे का दिया जाएगा उसके बाद हम सभी प्रतियोगी छात्र भाई एवं बहन सड़क की लड़ाई के लिए तैयार रहेंगे।

✌️ पिछली और आखिरी वार्ता में आदरणीय अध्यक्ष महोदय लोक सेवा आयोग ने चार्ज शीट  के मामले पर ही निर्णय करने का आश्वासन दिया था अब समय आ गया है !


✌️ कि अध्यक्ष महोदय चार्ज शीट का अवलोकन करें और हिंदी,  सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट को लेकर एक सकारात्मक और ठोस निर्णय करें ।

✌️ प्रतियोगी मोर्चा की टीम को अपना काम करना बखूबी आता है हम लोगों ने चार्ज शीट को दाखिल कराने का संकल्प लिया था वह संकल्प पूरा कर दिया गया है ।

✌️ अब हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट चार्ज शीट  के आधार पर निकलवाने का संकल्प लिया गया है उस संकल्प को भी पूरा करने के लिए अपनी जी जान लगा देंगे !

✌️ चाहे इस प्रयास में हम लोगों की जान भी चली जाए क्योंकि जब नौकरी नहीं है तो जी कर क्या करेंगे आप सभी प्रतियोगी छात्र भाई एवं बहन हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट के लिए होने वाले आंदोलन के लिए तैयार रहें ।

✌️ कमर कस लीजिए हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे ।