प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची फिर एक बार बदलेगी
🐓 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक की जिला आवंटन सूची तीन माह बाद फिर बदलेगी ।
🐓 69000 पदों के सापेक्ष एक जून को जिस तरह से 67867 अभ्यर्थियों का जिला आवंटन हुआ और 68754 अभ्यर्थी बाहर हो गए थे , ठीक उसी तरह अब 31661 पदों पर चयन के लिए जिला आवंटन होगा , जबकि 36206 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षारत किया जाएगा ।
🐓 यह नौबत इसलिए आई क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती का फैसला लंबित है , हालांकि भर्ती के कटऑफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है ।
🐓 प्रदेश सरकार जिस तरह से 31 हजार से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया अब आगे बढ़ाने जा रही है वह कार्य 13 जून को भी शुरू हो सकता था , क्योंकि लखनऊ खंडपीठ के दो जजों ने प्रश्नों के जवाब का विवाद खत्म कर दिया था ।
🐓 उस समय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा . सतीश द्विवेदी ने सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका की सुनवाई कराने पर जोर दिया था , उन्होंने 31661 पदों पर भर्ती कराने से इन्कार किया था , इतना ही नहीं सरकार चाहती तो उस समय सभी पदों की रुकी काउंसिलिंग पूरी करा लेती और नियुक्ति पत्र शीर्ष कोर्ट का फैसला आने के बाद वितरित करती ।
🐓 अब उसी प्रक्रिया को सीएम आगे बढ़ा रहे हैं । ज्ञात हो कि शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को भर्ती के 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी , क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था ।
🐓 उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए , बाकी चयन से दूर हैं । इतने पद रोकने की वजह शिक्षामित्रों से जुड़ी याचिका थी , शिक्षामित्र 69000 भर्ती का कटऑफ अंक बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे , वे 68500 भर्ती की तरह कटऑफ की मांग कर रहे हैं
🐓 बेसिक शिक्षा परिषद अब 31661 पदों के लिए जिला आवंटन की सूची नए सिरे से तैयार करेगा , उसकी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे , शासन ने इसके लिए एक सप्ताह की मियाद तय की है।
🐓 इसमें यह कार्य पूरा हो पाना खासा मुश्किल है । परिषद के उप सचिव अनिल कुमार ने बताया कि अभी उन्हें इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है