प्रयागराज : यूपीएसईएसएसबी के आना-कानी पर प्रतियोगी मोर्चे ने भरी हुंकार, कहा "अब दिल्ली दूर नहीं"।
👁️ प्रतियोगी मोर्चा और हमारे एलटी परिवार को गर्व है कि हमारे रेगिस्तानी काफिले में संयोजक खान सर, अनिल सर और संगठन महामंत्री पंकज अंगारा जैसे ज्वालामुखी शूरवीरों के लीडरशिप में एलटी रिजल्ट, साक्षात्कार, बायो, की लड़ाई छिड़ी है
👁️ जहाँ एक ओर खानों में खान दबंग खान के नेतृत्व में अलीम अनिल उपाध्याय सर व महामंत्री पंकज अंगारा के मैराथनी प्रयास और अथक परिश्रम के बल पर हिंदी और सोशल का परिणाम बस दो कदम दूर है ।
👁️ प्रतियोगी मोर्चा को यह रिहाना आने लगी है कि हमारी विजय सिर्फ 5 कदम दूर है अल्लाह के रहम-ओ-करम से सब ठीक-ठाक रहा तो सितम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोग को जमीन पर लाने में देर नहीं लगेगी।
👁️ प्रतियोगी मोर्चे ने बायो अभ्यर्थियों के लिए भी लड़ाई लड़ने में कोई कसर नहीं रखी,उन्होंने टीजीटी जीव विज्ञान की 2016 में 304 पदों पर जो भर्ती निकली थी जिसमें 304 पदों के लिए 68 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
👁️ वहीं चयन बोर्ड ने भर्ती की समीक्षा के बाद 12 जुलाई 2018 को टीजीटी बायो की भर्ती यह कहते हुए निरस्त कर दी थी की यह विषय हाईस्कूल में अलग से नहीं पढ़ाया जाता है, इसलिए जीवविज्ञान विषय पर चयन का कोई मतलब नहीं है।
👁️ जिससे कि प्रतियोगी मोर्चा और अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के खिलाफ याचिका दायर कर दी जिसकी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 13 फरवरी 2020 को भर्ती का आदेश दिया था। बोर्ड ने 20 फरवरी को इस भर्ती को निरस्त करने संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया। जिससे कि उपसचिव ने इसकी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार कराने का भरोसा दिलाया था।
👁️ प्रतियोगी छात्रो के लिए आपके द्वारा किये गये बेहतरीन प्रयास के कारण प्रतियोगी छात्रों में आपके प्रति स्नेह और प्रेम का भाव रखते हुए प्रतियोगी छात्रों के कुछ मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते है ।
👁️🗨️ निम्नलिखित बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुये प्रतियोगी छात्रो के साथ न्याय पूर्ण कार्यवाही करने की कृपा करें ।
👁️ अन्यथा हम प्रतियोगी छात्र विवश होकर 07 सितम्बर को 11 बजे पुनः चयन बोर्ड कार्यालय पर उपस्थित होगें
🌚 नया विज्ञापन 2020 को अति शीघ विज्ञाप्ति किये जाने की आवश्यकता है
🌚 नये विज्ञापन वर्ष 2020 में जीव विज्ञान विषय की स्थिति को स्पष्ट किया जाना जरूरी है ।
🌚 विज्ञापन वर्ष 2016 के जीव विज्ञान के परीक्षा की तिथि की घोषणा अति शीघ्र किया जाना चाहिए जो अब समय की मांग
🌚 विज्ञापन वर्ष 2011 में जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा के परिणाम को घोषित किया जाना चाहिए ।
🌚 बर्च हुये विषयों के साक्षात्कार का कार्यक्रम अतिशीघ्र घोषित कर दिया जाना चाहिए ।
🌚 शारीरिक शिक्षा का संशोधित परिणाम घोषित करने की आवश्यकता है
प्रवक्ता भूगोल में कमल कुमार त्रिपाठी को नेट का 10 अंक का भारांक है । इस कार्य से एक नई परम्परा का जन्म होगा ।