फतेहपुर : जनपद की दो शिक्षिकाओं गीता और आशिया के लेख छपे "उम्मीद के रंग" में ।
👉 बेसिक स्कूलों में अध्यापकों के अनुभव को संकलित करके उम्मीद के रंग किताब का संकलन किया गया है इस पुस्तक में शिक्षक - शिक्षिकाओं के संघर्षों की गाथा को बेसिक शिक्षा विभाग ने लिखा है ।
👉 भौतिक सत्यापन के बाद प्रदेश के दो दर्जन शिक्षक - शिक्षिकाओं का चयन किया गया है ।
👉🏼 जनपद की दो शिक्षिकाएं प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी और विकास खण्ड देवमई के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव के लेख शामिल किए गए हैं ।
👉 बेसिक शिक्षामंत्री डॉ० सतीश चन्द्र द्विवेदी जी ने बुधवार को टाटा ट्रस्ट की पुस्तक ' उम्मीद के रंग ' का लखनऊ में विमोचन किया ।
👉 कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत पुस्तक का वर्चुअल विमोचन हुआ , साथ ही पुस्तक में शामिल किए गए लेखों के शिक्षक - शिक्षिकाओं का गूगल मीट के जरिए जोड़कर विचार जाने गए ।
👉 बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ० सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह सहित शिक्षा अधिकारियों ने इसे मील का पत्थर करार दिया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों शिक्षिकाओं को बधाई दी और कहा कि यह पुस्तक अब सभी के लिए सुलभ होगी ।