नियुक्ति पत्र व रिजल्ट जारी नहीं होने पर एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का राजधानी की ओर रुख। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

नियुक्ति पत्र व रिजल्ट जारी नहीं होने पर एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का राजधानी की ओर रुख।

नियुक्ति पत्र व रिजल्ट जारी नहीं होने पर एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों का राजधानी की ओर रुख।



⚠️ पिछले कई महीनों से नियुक्ति की आस लगाए बैठे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती बेरोजगार नवयुवकों के सव्र का बांध टूट चुका है।

⚠️ रिजल्ट की आस में बैठे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ की ओर कूच करने का ऐलान कर दिया है।

⚠️ क्योंकि अभी तक 13 विषयों के चयनितों को नियुक्ति और हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट घोषित करने की दिशा में शीघ्र उचित कदम न उठाये गये तो अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ में धावा बोल देगें अगर बात फिर भी नहीं बनी तो डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा व वरिष्ठ अधिकारियों का घेराव किया जायेगा 

⚠️ इसके मद्देनजर एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को अभ्यर्थियों की आम सभा हुई , मोर्चा संयोजक विक्की खान व पंकज अंगारा का कहना है कि 25 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट में एसटीएफ द्वारा चार्जशीट दाखिल होने की उम्मीद है । 

⚠️ अगर ऐसा न हुआ तो मोर्चा लोक सेवा आयोग पर धरना प्रदर्शन करेगा, इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदी और सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थियों को एकजुट करने की मुहिम शुरू कर दी गई है 

⚠️ साथ ही 13 विषयों के चयनितों की नियुक्ति पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय ने 31 अगस्त तक का समय मांगा है, फिर भी क्या सही है क्या गलत ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि ऊँट किस करवट बैठेगा।