फतेहपुर : माध्यमिक शिक्षा में google meet से नहीं, अब e-gyan ganga से संचालित होगी कक्षाएं।
📲 कोरोना संक्रमण के चलते पटरी से उतरे पठन - पाठन की व्यवस्था को सुधारने के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं ।
📲 वाट्सएप में पढ़ाई की शुरुआत के साथ वीडियो और टेक्स्ट बुक विद्यार्थियों को भेजा गया ।
📲 इसके बाद गूगल मीट के सहारे पढ़ाई को पटरी पर लाने का प्रयास किया, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने फिर से नई कवायद की है ।
📲 ई - ज्ञानं गंगा एप के माध्यम से कक्षाएं संचालित कराए जाने का खाका खींचा है ।
📲 माध्यमिक शिक्ष निदेशक के निर्देश के क्रम में गुरुवार को डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि ई - ज्ञान गंगा एप को उपयोग में लाएं ।
📲 इस एप में नवीनतम और शोधपरक तरीके से कक्षाओं का संचालन होगा । इसके साथ ही दूरदर्शन उप्र और स्वयं प्रभा चैनल -22 का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं ।
📲 डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ई - ज्ञान गंगा एप को डाउनलोड करके विद्यार्थियों के साथ - शिक्षक भी जुड़ेंगे ।