फतेहपुर : Google bolo app से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के बच्चे बोलेंगे शुद्ध उच्चारण व सुनेंगे कहानियॉं ।
🎱 गूगल बोलो एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों का सही उच्चारण,हिंदी और अंग्रेजी की कहानियां सुनाने तथा शिक्षकों के ज्ञान के लिए प्रेरित करेगा
🎱 इसे सबसे पहले भारत में लांच किया गया है इसके लिए मोबाइल डाटा की आवश्यकता नहीं है राज्य शैक्षिक प्रबंधन और प्रशिक्षण संस्थान सीमैट ने इस एप को बनाया है ।
🎱 इस एप के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित भी करेगा, भाषा के शब्दों के उच्चारण के साथ ही एप के माध्यम से बच्चे रोचक कहानियां भी सुन सकेंगे,खासकर 6 से लेकर 11 साल के बच्चों के लिए यह एप सहायक होगा ।
🎱 जिले के 2650 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं जिसमें 1903 प्राथमिक स्कूल हैं जिसमें में गूगल बोले एप से बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा, 2 लाख 06 हजार 345 बच्चे पंजीकृत हैं ।
🎱 इसके लिए विभाग ने मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के लिए शिक्षक - शिक्षिकाओं का चयन शुरू कर दिया है बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीमैट के द्वारा बनाए गए एप के माध्यम बच्चे सही उच्चारण जान सकेंगे ।
🎱 इसके लिए प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे साथ ही एनिमेटेड कैरेक्टर के माध्यम से बच्चे हिंदी और अंग्रेजी में कहानियां भी सुन सकेंगे
🎱 वहीं शिक्षकों में भी यदि हिंदी और अंग्रेजी में भ्रम की स्थिति आती है तो इसकी मदद से दूर की जा सकेगी बीएसए ने बताया कि एप में खास बात यह है कि इसमें इंटरनेट खर्च का झंझट नहीं है।
🎱 यह ऑफलाइन मोड में काम करेगा,
एप के दूरगामी परिणाम यह है कि मराठी,बंगाली भाषाओं को जोड़ने की प्लानिंग है।