फतेहपुर : विगत चार माह से भुखमरी की कगार पर वित्त विहीन शिक्षक । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : विगत चार माह से भुखमरी की कगार पर वित्त विहीन शिक्षक ।

फतेहपुर : विगत चार माह से भुखमरी की कगार पर वित्त विहीन शिक्षक ।

✏️ कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते वित्त विहीन शिक्षकों का पिछले चार माह ( अप्रैल - जुलाई ) से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं सरकार इन शिक्षकों के भरण - पोषण की व्यवस्था करें ।

✏️ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अलोक शुक्ला , महामंत्री पुष्पराज सिंह और कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ से वित्तविहीन शिक्षकों को आर्थिक राहत दिए जाने की मांग की है ।

✏️ नेताओं ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि मार्च माह से लगातार कोरोना का कहर चल रहा है, प्राइवेट विद्यालयों में आर्थिक तंगी के चलते अभिभावक फीस नहीं जमा कर रहे हैं
 तो प्रबंधक भी समस्या की जद में चल रहे है जिससे वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है ।

✏️ इनकी आर्थिक कमर टूट गई है । इसलिए शासन स्तर से विभिन्न लोगों को मिली आर्थिक मदद के अनुसार राहत राशि दी जाए । 

✏️ स्व . राममनोहर शुक्ल जूनियर हाईस्कूल उमरा खागा की प्रबंध समिति ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं की बीते अप्रैल माह से जुलाई तक शिक्षण शुल्क माफ किए जाने का निर्णय लिया । 

✏️ प्रबंधक रामशंकर शुक्ल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे अभिभावकों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है,इस कारण वित्तविहीन शिक्षक दयनीय स्थिति में जीवनयापन को विवश हैं।