अब अगस्त माह से बेसिक शिक्षकों की पगार मानव सम्पदा पोर्टल के पे - रोल माड्यूल से। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

अब अगस्त माह से बेसिक शिक्षकों की पगार मानव सम्पदा पोर्टल के पे - रोल माड्यूल से।

अब अगस्त माह से बेसिक शिक्षकों की पगार मानव सम्पदा पोर्टल के पे - रोल माड्यूल से








परिषदीय विद्यालयों में तैनात सभी शिक्षकों की अगस्त माह की सेलरी मानव सम्पदा पोर्टल के पे - रोल माड्यूल से मिलेगी।

इसके लिए शिक्षा निदेशक बेसिक ने प्रदेश के सभी बीएसए को आदेश जारी किया है।

निर्देश दिया है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी अध्यापकों का पूरा विवरण शत - प्रतिशत त्रुटि रहित करा लें, अन्यथा की दशा में वेतन का भुगतान नहीं हो पायेगा।

जिले के परिषदीय विद्यालय में करीब 9065 शिक्षक व कर्मचारी तैनात हैं,
इन सभी की सेवा पंजिका भी मानव संपदा पर ऑनलाइन कराई गई है।

शिक्षा निदेशक ने 15 जुलाई तक शिक्षक व  कर्मियों का सेवा विवरण गूगल फार्म से सत्यापन कराकर मानव सम्पदा पोर्टल  पर अपलोड कराने का निर्देश दिया है।

पोर्टल पर एक क्लिक से  स्थानांतरण, आनलाइन अवकाश, वार्षिक गोपनीय आख्या, सेवा निवृत्तिक लाभ, वेतन समेत सभी कार्य लागू करने का प्रस्तावहै।

शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ने बताया है कि सभी कर्मियों का वेतन हस्तांतरण मानव सम्पदा पर पे-रोल माड्यूल से किए जाने के लिए शासन का अनुमोदन प्रक्रियाधीन है।