शिक्षकों, शिक्षामित्रों का e-HRMS पोर्टल पर डाटा अधूरा होने के कारण रुका वेतन।
फतेहपुर : जनपद में जहॉं 2650 परिषदीय विद्यालय व 50 सवित्त विद्यालयों में कार्यरत 9065 अध्यापकों व 2849 शिक्षामित्रों की सैलरी रुकी हुई है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने सभी अध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और शिक्षामित्रों का ऑनलाइन अपलोड किए जाने को लेकर अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है।
30 जून की मियाद में डाटा अपलोड न किए जाने की दशा में सभी का वेतन रोक दिया है पड़ताल से उजागर हुआ है कि काफी संख्या में शिक्षामित्र बाधक बने हैं।
हालात यह है कि 2859 शिक्षामित्रों में अभी तक 50 प्रतिशत ही डाटा मानव संपदा पर अपलोड हो गया है जबकि तीन दिन का समय शेष बचा है।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल में डाटा अपलोड किए जाने को काम में शिक्षामित्रों की डाटा फीडिंग बेहद कमजोर पाया गया है।
इसको कराने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारी को जिम्मेदारी दी है 15 जुलाई तक काम पूरा कराया जाएगा।