फतेहपुर : बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन बिल चेक कर पुन: प्रमाण पत्र सहित उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन बिल चेक कर पुन: प्रमाण पत्र सहित उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन बिल चेक कर पुन: प्रमाण पत्र सहित उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।



 उपरोक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षको / शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के माह जून 2020 के वेतन की एक प्रति इस आशय से प्रेषित की जा रही है की आप सभी अपने अपने ब्लाक के समस्त शिक्षकों के वेतन बिल में अंकित सभी डिटेल
बैंक खाता संख्या 
बैंक का नाम
पैन नम्बर 
विद्यालय का नाम
ब्लाक का नाम
इत्यादि पूर्ण रुप से चेक कर अविलम्ब इस कार्यालय को प्राप्त कराये जिससे शीध्र ही वेतन भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
यदि आपके ब्लॉक के सभी शिक्षको / कर्मचारियों के डिटेल सही है तो इस आशय का प्रमाण पत्र मय पत्रांक दिनाक सहित भी प्रस्तुत करे कि शिक्षा क्षेत्र ..... में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन बिल में अंकित सभी डिटेल सही है तो इस आशय का प्रमाण पत्र मय पत्रांक दिनांक सहित भी प्रस्तुत करें कि शि.क्षे.....में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन बिल अंकित सभी डिटेल सही है।

वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा फतेहपुर