फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों को रेन वाटर हार्वेस्टिग योजना का मॉडल बनाने की तैयारी। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों को रेन वाटर हार्वेस्टिग योजना का मॉडल बनाने की तैयारी।

फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों को रेन वाटर हार्वेस्टिग योजना का मॉडल बनाने की तैयारी। 


शासन ने बीएसए को निर्देशित किया है कि परिषदीय विद्यालयों की छतों पर एकत्र होने वाले बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग बनाया जाए।

इसमें खर्च होने वाले धन का भी प्रबंध किया जाएगा गिरते भूगर्भ जल स्तर को लेकर संरक्षण पर काम हो रहे हैं, सरकारी इमारतों में पहले से ही जल संरक्षण को लेकर काम हुए हैं।

परिषदीय स्कूलों में अभी तक यह काम नहीं हुआ है, शासन ने परिषदीय विद्यालयों को जल संरक्षण से जोड़ा है बेसिक शिक्षा विभाग ऐसा है जिसमें सबसे ज्यादा भवन हैं।

ढाई हजार से ऊपर सरकारी भवनों में जल संरक्षण का काम होगा तो जल स्तर भी बढ़ेगा, शासन अब जो भी सरकारी इमारतें बनवाता है उसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है 
बनाई जाने वाली सरकारी इमारतों के नक्शे में वाटर हार्वेस्टिंग का काम दर्ज होता है।

नगर पालिका के निर्माण विभाग के अभियंता अमित कुमार जायसवाल कहते हैं कि बीते पांच सालों से इस अनिवार्यता पर काम हो रहा है, बिना वाटर हार्वेस्टिंग के डिजाइन ही पास नहीं होती है।

जिले में 54 परिषदीय विद्यालयों में पहले से बने रेन हार्वेस्टिंग बदहाल स्थिति में हैं उनकी मरम्मत की जाएगी।