सहायक अध्यापक के दावेदार बनने चले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सादी छोड़ी ओएमआर। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

सहायक अध्यापक के दावेदार बनने चले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सादी छोड़ी ओएमआर।

सहायक अध्यापक के दावेदार बनने चले 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सादी छोड़ी ओएमआर।


69000 शिक्षक भर्ती में जालसाज अपने करीबियों को सफलता का स्वाद नहीं चखा सके। आइये जाने वजह क्या है?
जालसाजों के झांसे में आने वालों को पूरा यकीन था कि वे परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होगें। इसी वजह से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में ओएमआर शीट में नाम , अनुक्रमांक आदि सूचनाएं भरकर खाली छोड़ दी तो कुछ ने ओएमआर आधी - अधूरी भरी।
ऐसा करने वालों के अरमानों पर पानी तब फिर गया, जब उनकी ओएमआर में सहायक शिक्षक बनने लायक अंक नहीं भरे जा सके।
रिजल्ट में उन्हें इकाई में ही अंक मिले है, भर्ती का रिजल्ट आने के बाद अनुत्तीर्ण राहुल सिंह नामक अभ्यर्थी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसे पास कराने के लिए धन लिया गया था और मैं  अनुत्तीर्ण हो गया।
पुलिस ने जांच शुरू की तो शिक्षा माफिया पकड़ में आये और कई और की भी जांच एसटीएफ कर रही है।  
ऐसी ही रेखा वर्मा की नाम अभ्यर्थी ने सही मूल्यांकन न होने को हाईकोर्ट में चुनौती दी,अर्जी में कहा गया कि उसे नब्बे से अधिक अंक मिलने चाहिए लेकिन, तीन अंक मिले हैं।  कोर्ट ने परीक्षा संस्था से ओएमआर तलब की तो वह सादी निकली। 
कई ने तो कुछ प्रश्नों का जवाब भरा है,बाकी को छोड़ दिया, कुछ सवाल हल करने वाले अभ्यर्थियों को हो सकता है कि सभी का जवाब न आता रहा हो, लेकिन शिक्षक बनने के लिए इम्तिहान देने वालों का पूरी ओएमआर सादी छोड़ना संभव नहीं है।