लखनऊ : फिर एकबार पेंशन की हुंकार,कर्मचारी संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन आन्दोलन का 2 अगस्त को ऐलान। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

लखनऊ : फिर एकबार पेंशन की हुंकार,कर्मचारी संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन आन्दोलन का 2 अगस्त को ऐलान।

लखनऊ : फिर एकबार पेंशन की हुंकार,कर्मचारी संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन आन्दोलन का 2 अगस्त को ऐलान।



कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और कर्मचारियों के भत्तों को दिये जाने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एक बार फिर से आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में जुट गया है।

अध्यक्ष विजय कुमार निगम ने बताया कि प्रदेश के 62 जलों में उन्होंने कार्यकारिणी का गठन कर लिया है । उन्होंने दो अगस्त को प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त संगठनों से स्वर्गीय बीएन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने और वहां पहुंचने का आह्वान कियाहै।

उन्होंने यह भी कहा है कि इसी दिन से वो अपने आंदोलन की शुरुआत की घोषणा करेंगे।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि डॉक्टर, पुलिस, नर्स, फार्मासिस्ट जो अपनी जान की परवाह न करते हुए सरकार की सेवा कर रहे हैं उनका तत्काल भत्ता वापस करें और उनको पुरस्कृत करें 

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि डॉक्टर पुलिस,नर्स,फार्मासिस्ट जो अपनी जान की परवाह न करते हुए
सरकार की सेवा कर रहे हैं उनका तत्काल भत्ता वापस करें और उनको पुरस्कृत करें 

जो परिवार शहीद हुए हैं उनके परिवार को 10 लाख रुपए की धनराशि दी जाए।
 विनोद बने प्रांतीय महामंत्रीः राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आपात बैठक शनिवार सुबह सात बजे हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार कनौजिया को प्रांतीय महामंत्री घोषित किया गया,
उनके रिक्त पद पर सुरेंद्र कुमार पटेल जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।