सफाई कर्मचारियों के बिना कैसे मनाएं स्वच्छता पखवाड़ा
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में 1 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के लिए शासन की ओर से आदेश जारी किए गये हैं। लेकिन इस आदेश पर अमल बिना सफाई कर्मचारियों के कैसे हो,ये एक गंभीर सवाल है।
विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों को भेजने की जिम्मेदारी पंचायती राज निदेशालय की है लेकिन निदेशालय की लापरवाही का आलम ये है कि महीने एक भी विद्यालयों में सफाई कर्मचारी नहीं जाता है।
ये सवाल प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) ने उठाया एसोसिएशन ने पंचायती राज निदेशालय को कटघरे में खड़ा करते हुए शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद और पंचायती राज निदेशालय के निदेशक को पत्र शिकायती पत्र भेजा है।
इस बारे में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर राज्य परियोजना कार्यालय में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के आदेश जारी किए गये हैं, लेकिन विद्यालयों में सफाई कर्मी की नियुक्ति नही होने के कारण विद्यालयों में नियमित सफाई नही हो पा रही है।
एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्रा ने कहा कि पंचायती राज निदेशालय के निदेशक द्वारा ग्राम स्तर पर नियुक्त सफाई कर्मियों को विद्यालय परिसर के बाहर एवं अंदर सफाई करने को कहा गया था, किन्तु पत्र जारी होने के 6 वर्ष बाद भी सफाई कर्मी विद्यालय परिसर की सफाई नहीं कर रहे है।