22 अक्टूबर 2022 से अग्निपथ पर दौड़़गें 12 जनपदों के अग्निवीर
![]() |
रैली भर्ती में शामिल होने के लिए लिंक पर किल्क कर पंजीकरण करें
👇
अग्निपथ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में पहली भर्ती रैली शुरू हो गई है एआरओ बरेली में 12 जिलों के लिए भर्ती रैली फतेहगढ़ कैंट में शुरू हुई है।
इन जिलों की होगी रैली भर्ती
लखीमपुर खीरी
सीतापुर
बहराइच
बदायूं
फर्रुखाबाद
हरदोई
पीलीभीत
संभल
शाहजहांपुर
श्रावस्ती
यह रैली भर्ती 08 सितम्बर तक चलेगी।
पहले दिन फर्रुखाबाद की तीन तहसीलों से करीब 4500 उम्मीदवार आए
लखनऊ और कानपुर में भर्ती रैली 22 अक्तूबर से 20 नवम्बर के बीच होगी जिसमें 13 जिले शामिल होंगे।
सेना प्रवक्ता ने बताया कि एआरओ बरेली की ओर से अग्निवीरों की थल सेना के लिए भर्ती रैली शुक्रवार को शुरू हुई रैली का आयोजन राजपूत रेजिमेंटल सेंटर और सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटरों के प्रशासनिक सहयोग से किया जा रहा है।
एलएमए और स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर आईएमएस परमार की निगरानी में पूरी भर्ती रैली चल रही है फतेहगढ़ में अग्निपथ योजना के संबंध में प्रेरक बोर्ड लगाए गए हैं।
सभी उम्मीदवारों ने पहले भारतीय सेना की उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण किया उनके प्रवेश पत्र में बताया है कि कब उपस्थित होना होगा अग्निपथ योजना के तहत दस्तावेजों को लाने के लिए उम्मीदवारों को पहले ही सूचित कर दिया है।
अग्निवीरों को जनरल ड्यूटी, क्लर्क / स्टोरकीपर टेक्निकल, ट्रेडमैन और सोल्जर टेक्निकल जैसे कई ट्रेडों के तहत सेना में शामिल किया जाएगा।