फतेहपुर : नये कलेवर के मुताबिक गुरुवार से दूरदर्शन और आकाशवाणी से पढ़ाई का शुरू हुआ प्रसारण । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : नये कलेवर के मुताबिक गुरुवार से दूरदर्शन और आकाशवाणी से पढ़ाई का शुरू हुआ प्रसारण ।

फतेहपुर : नये कलेवर के मुताबिक गुरुवार से दूरदर्शन और आकाशवाणी से पढ़ाई का शुरू हुआ प्रसारण ।




कोविड - 19 के कारण पढ़ाई - लिखाई पटरी से उतरी हुई हैं , इसको सुधारने के लिए कई तरह के विकल्प अपनाए जा रहे हैं । 

बृहस्पतिवार से नए कलेवर में दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्रों से इसका प्रसारण शुरू हो
गया है ।

नई व्यवस्था के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा ।

बी०एस०ए० को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गाई है । 


नए कलेवर के मुताबिक दूरदर्शन और आकाशवाणी में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान - डायट के प्रवक्ताओं के द्वारा तैयार किए गए हैं । 

दूरदर्शन और आकाशवाणी दोनों का इसलिए सहारा लिया गया है कि टीवी और रेडियो की उपलब्धता के आधार पर बच्चे इसका लाभ लेंगे । 

बी०एस०ए० शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आकाशवाणी से सुबह 11 बजे से 12 बजे और दूरदर्शन में 11 बजे से 1 बजे तक डी०डी० यूपी में प्रतिदिन इसका प्रसारण किया जाएगा ।