फतेहपुर : जनपद में संचालित हो रहे लगभग 50 एडेड जूनियर हाईस्कूलों में की गयीं नियुक्तियाँ होगी रद्द । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : जनपद में संचालित हो रहे लगभग 50 एडेड जूनियर हाईस्कूलों में की गयीं नियुक्तियाँ होगी रद्द ।

फतेहपुर: जनपद में संचालित हो रहे लगभग 50 एड जूनियर जूनियर हाईस्कूलों में की गयीं नियुक्तियों को रद्द कर दिया जाएगा।




😵 नियमों को ताक पर रखकर सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में की गई भर्तियों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्दन पर छूरी रख दी है । 

😵 जिले में की गई भर्तियों की जांच शासन स्तर पर चल रही है , इसी बीच शासन ने प्रबंध समितियों को निर्देशित किया है कि वह नियम विरुद्ध की गई भर्तियों को निरस्त करें , जिले में लगभग पचास एडेड जूनियर हाईस्कूल संचालित हो रहे हैं । 

😵 इनमें वर्ष 2019 में मास्टर , बाबू और चपरासी की भर्तियां प्रबंध समितियों ने की थी , इन भर्तियों के होने के बाद खूब शिकायतें हुई थी , इस पर शासन ने जांच बैठा दी थी। 
 
😵 फिलहाल इन भर्तियों की जांच शासन से हो रही है , इससे पूर्व की शासन ने प्रदेश में कई मामले पकड़े थे जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थी , इस पर शासन ने सभी जिलों की भर्ती पत्रावली तलब कर ली है । 

😵 शासन ने साफ कर दिया है कि अनियमित तरीके से की गई भर्तियां निरस्त होंगी , इसके लिए प्रबंध समिति शासन के निर्णय के पूर्व की निरस्त कर सकती हैं , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शासन स्तर पर चल रही है । 

😵 शासन से ही निर्णय लिया जाएगा, जो निर्णय लिया जाएगा उसका जिले में शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा  नियम विपरीत की गई भर्तियां रद्द होंगी ।