नियुक्ति पत्र को लेकर विक्की खान की अगुवाई में एलटी जीआईसी छात्रों का शिक्षा निदेशालय ( लखनऊ ) में जोरदार प्रदर्शन । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

नियुक्ति पत्र को लेकर विक्की खान की अगुवाई में एलटी जीआईसी छात्रों का शिक्षा निदेशालय ( लखनऊ ) में जोरदार प्रदर्शन ।

नियुक्ति पत्र को लेकर विक्की खान की अगुवाई में एलटी जीआईसी छात्रों का शिक्षा निदेशालय ( लखनऊ ) में जोरदार प्रदर्शन ।




👉 एल० टी० जी०आई०सी० के समस्त प्रतियोगी छात्र भाई एवं बहनों को अवगत कराना चाहूंगा कि एल० टी०  जी०आई०सी० कला के चयनित अहर्ता धारियों की नियुक्ति को लेकर आज सैकड़ों प्रतियोगी छात्र भाई एवं बहनों ने शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व विक्की खान व पंकज अंगारा ने किया l 


👉 लगभग 1:00 बजे 4 सदस्यीय  प्रतिनिधि मंडल जिसमें विक्की खान, पंकज अंगारा, अनूप वर्मा,  शालिनी, उन्नति ने शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे जी से मुलाकात की और उनको ज्ञापन प्रस्तुत किया l 

👉🏼 विनय कुमार पांडे जी ने बताया कि कला विषय के चयनित  अहर्ता धारियों के लिए विद्यालय चुनाव का पोर्टल की विज्ञप्ति 28 अक्टूबर को जारी किए जाने की संभावना है तथा दिवाली से पहले नियुक्ति एवं पदस्थापन किया जाएगा l 



👉🏼 औपबंधिक रूप से रोकी गई फाइलों पर शिक्षा निदेशक ने बताया कि यह विषय लोक सेवा आयोग के अधीन है वहां से संस्तुति करके फाइल आएगी तो हम लोग अविलंब नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे l 

👉🏽 जी०आई०सी० प्रवक्ता के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक ने बताया कि उनका कार्य जोरों पर है सिर्फ ऑनलाइन या ऑफलाइन विद्यालय आवंटन पर सहमति बननी  है वह सहमति बनते ही उनको तुरंत नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा l 

👉 प्रतियोगी मोर्चा द्वारा अवगत कराया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एल ० टी ० ( जी ० आई ० सी ० ) परीक्षा में चयनित 4243 शिक्षको में से 3317 शिक्षकों को ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 23 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है ।



👉🏼 जबकि शेष 926 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, इस गम्भीर सवाल को देखते हुए प्रतियोगी मोर्चा आपके सम्मुख निम्न मांग प्रस्तुत करता है ।

👉  एल 0 टी 0 ( जी ० आई ० सी ० ) कला विषय में चयनित सभी अर्हता धारियों को तत्काल विद्यालय चुनाव कराकर अविलम्ब नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायें । 

👉 एल 0 टी 0 ( जी 0 आई 0 सी 0 ) में चयनित अन्य विषय के शिक्षकों को जिनकी संस्तुति लोक सेवा आयोग ने किन्हीं कारणो से रोक रखी है उनकी संस्तुति लोक सेवा आयोग अतिशीघ्र करें , यह पहल शिक्षा निदेशालय द्वारा किये जाने की आवश्यकता है ताकि ऐसे शिक्षकों को अतिशीघ नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा सकें । 


👉  जी 0 आई 0 सी 0 ( प्रवक्ता ) के विभिन्न विषयों जैसे हिन्दी , रसायन विज्ञान , गणित , नागरिक शास्त्र एवं भूगोल में चयनित शिक्षकों को अविलम्ब नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायें । 

👉 उपरोक्त मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अविलम्ब नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाने की आवश्यकता है अन्यथा हजारों चयनित शिक्षक दर - दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो जायेगें ।



👉 जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षा निदेशालय लखनऊ उ 0 प्र 0 की होगी,जिससे कि हम प्रतियोगी छात्र अनशन के लिए बाध्य हो जायेगें।