यहीं है ! यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम। देखने के लिए किल्क करना न भूलें ?

👉यहीं है ! यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम। देखने के लिए किल्क करना न भूलें ?


10th व 12th के रिजल्ट के लिए इन्हीं चारों लिंक में से टच करें।


10 वीं के लिए इस लिंक पर


12 वीं के लिए इस लिंक पर


बेसब्री से इंतजार कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्र - छात्राओं का कोरोना महामारी के चलते तीन महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद दोपहर 12:00 - 12:30 बजे रिजल्ट होगा जारी।

यू०पी० बोर्ड के 99 सालों के इतिहास में यह दूसरा मौका है कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रयागराज की बजाय लखनऊ से घोषित किया जायेगा इससे पहले  2007 में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम लखनऊ से जारी किया गया था। जबकि इंटर का  प्रयागराज से ही जारी हुआ था।

आप सभी को बता दें कि इस बार 10th व 12th का रिजल्ट एकसाथ घोषित किया जायेगा दुनिया का सबसे तगड़ा बोर्ड,पहली बार हाईटेक डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट छात्र - छात्राओं को देने जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ